Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2015

स्वचित्र छडी(SELFIE STICK)

स्वचित्र छडी स्वचित्र छडी का अजब सा चलन है आया, सबको इस छडी ने अपने मोहजाल में फसायाँ। हमने भी एक बार स्वचित्र छडी को आजमाया, मोबाइल निकाला और उसको छडी में चढ़ाया। छडी को दाहिने हाथ से पकडकर आगे बढ़ाया, और बायीं भौंह को थोडा सा हमने ऊपर चढ़ाया। जरा सा मुस्कुराकर बस झट से बटन दबाया, फिर फ़ेसबुक पर उसको अपना प्रदर्शन चित्र बनाया। बस फिर क्या था कमेंटस और लाइक का अंबार था आया, लाइक ने तो धीरे धीरे पूरा शतक ही लगाया, वाह री स्वचित्र छडी ! तू भी क्या चीज़ है कमाल, कर देती है अच्छो अच्छो को अपनी अदा से निहाल। -शालिनी गर्ग