Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

लव यू .....जिंन्दगी

लव यू .....जिंन्दगी चाहे मुश्किलों से हो भरा सफर, चाहे फूल बिछे हो राहों पर, बस चलना तू मस्त इस कदर, और कहना बस यही लव यू .....जिंदगी जब मन तेरा उदास हो , और निराशा ही बस हाथ हो, थोडा सा रखना तू हौसला, और कहना बस यही, लव यू....... जिंदगी  न ज्यादा कुछ तू सोचना, न ज्यादा बातें तौलना, बीते पल को बस भूलकर , और कहना बस यही, लव यू........ जिंदगी लहरों सी उठती कुछ ख्वाहिशें, जो वापस मन में छिप जाएँगी, वो कर ले पूरी बस आज ही, और कहना बस यही, लव यू ......जिंदगी -शालिनी गर्ग

मुस्कुराहट पर शायरी