लव यू .....जिंन्दगी चाहे मुश्किलों से हो भरा सफर, चाहे फूल बिछे हो राहों पर, बस चलना तू मस्त इस कदर, और कहना बस यही लव यू .....जिंदगी जब मन तेरा उदास हो , और निराशा ही बस हाथ हो, थोडा सा रखना तू हौसला, और कहना बस यही, लव यू....... जिंदगी न ज्यादा कुछ तू सोचना, न ज्यादा बातें तौलना, बीते पल को बस भूलकर , और कहना बस यही, लव यू........ जिंदगी लहरों सी उठती कुछ ख्वाहिशें, जो वापस मन में छिप जाएँगी, वो कर ले पूरी बस आज ही, और कहना बस यही, लव यू ......जिंदगी -शालिनी गर्ग
Welcome to my poetry page. I like writing impactful Hindi poems and I post them here.