मेरे पापा मेरे पापा चेहरे पर सदा एक सौम्य मुस्कान रखते हैं। सबके लिए ह्रदय में अपने, प्रेम और सम्मान रखते हैं, स्वार्थ से कोसो दूर, पर अच्छे बुरे का ज्ञान रखते हैं, मेरे पापा शीश पर हमारे सदा स्नेह भरा हाथ रखते हैं। मेरे पापा चेहरे पर सदा एक सौम्य मुस्कान रखते हैं। दुर्जन के साथ भी सज्जनता का व्यवहार रखते हैं, स्वयं के सदाचारों से हममें अच्छे संस्कार भरते हैं, चिंता से रहित आत्म चिंतन का सदा विचार रखते हैं, मेरे पापा धरा सी गंभीरता व गगन सा विस्तार रखते हैं। मेरे पापा चेहरे पर सदा एक सौम्य मुस्कान रखते हैं। अग्नि सा तपित मन नहीं ,शीतलता की खान रखते हैं, थोडा बोलकर भी वो प्यार जताने का भान रखते हैं, विश्वास करके हम पर हमारा ऊँचा स्वाभिमान रखते हैं, मेरे पापा जीवन का हर सुख देने का अरमान रखते हैं। मेरे पापा चेहरे पर सदा एक सौम्य मुस्कान रखते हैं।
Welcome to my poetry page. I like writing impactful Hindi poems and I post them here.