तेरे लिए
हर किसी की जिन्दगी में कोई ऐसा आता है ,
जो इस बेरंग जिन्दगी को हसीन और रंगीन बनाता है,
पर कभी गमगीन भी वही बनाता है।
कभी तुम्हारी अदाओं पे मरता है, कभी तारीफें करता है,
और कभी हर बुरी आदत बदलना चाहता है।
कभी विश्वास दिलाता है,और कहता है जानू you are the best,
और फिर तभी careless का खिताब पहनाता है ।
कभी पूछता है , कैसे manage करती हो तुम यह सब,
फिर पल में responsibility का lecture पढ़ाता है।
कभी हँसाता है ,कभी रुलाता है, कभी झगडता है, कभी मनाता है,
कभी दुनिया का सबसे प्यारा ,कभी दुनिया का आठवा अजूबा लगता है।
खट्टे,मीठे, कडवे,नमकीन ,चटपटे flavour के साथ जिंदगी सजाता है।
सच में बहुत special है वो,
जिसके बिना हर पल अधूरा है और
जिसकी एक मुस्कान पर ही तो ये दिल बार बार मरता है।
-शालिनी गर्ग
Comments
Post a Comment