कल हमनें जब ओन लाइन लूडो गेम खेला , तो दिल हमारा हमसे कुछ इस तरह ये बोला। अरे इसका तो अभी नाम बदल देना चाहिए , लूडो की जगह इसे अब कोरोना पुकारना चाहिए । इसमें भी तो गोटी को घर में रहना होता है , छ: नंबर न आने तक क्वारंटीन करना पड़ता है । अगर जीतना हो तो भीड़ से हटकर चलना पडता है , रास्ते भर बिन टकराए मंजिल पर पहुँचना होता है। बस हर कदम को संभालकर ही बाहर रखना है , ऐसे ही तो इस लूडो वाले कोरोना से जीतना है ।
Welcome to my poetry page. I like writing impactful Hindi poems and I post them here.